-एक दोस्त ने दोस्ती करके तो दूसरे ने विश्वास में लेकर किया बलात्कार
ग्वालियर। जिस दोस्त पर भरोसा करके छात्रा ने दोस्ती की उसने ही घर बुलाकर धमकी देकर बलात्कार किया। भरोसे को तार-तार करने वाले दोस्त ने वीडियो और फोटो बना लिए। घटना के बाद जीवन बर्बाद करने वाले दोस्त से छात्रा ने बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर छात्रा की दोस्ती अन्य दोस्त से हुई तो उसने भी दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करने लगा। भरोसे के टूटने और शोषण एवं ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों दुष्कर्मियों के घर रेड की तो वे गायब मिले।
दरअसल, शहर की निवासी 17 वर्षीय छात्रा दो वर्ष पूर्व एक कोचिंग में पढ़ती थी। इसी कोचिंग में एक लड़का पढ़ता था। इस लड़के से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद लगातार बातचीत होने लगी। 15 मई 2022 को इस लड़के ने छात्रा को घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो लड़का अकेला था और जैसे ही वह घर में घुसी वह गलत हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसने धमकी दी और फिर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो और फोटो भी बना लिए। इनके आधार पर उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो वह फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। बदनामी के डर से छात्रा चुप रही लेकिन लड़के के कॉल रिसीव करना बंद करके दोस्ती तोड़ दी।
दूसरे दोस्त ने भी दिया धोखा
पूर्व में मिले धोखे से परेशान छात्रा सब कुछ भुलाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर डबरा निवासी एक युवक से हुई। वे एक दूसरे से बातचीत करने लगे। किसी तरह से यह जानकारी पूर्व में दुष्कर्म करने वाले लड़के को हुई। उसने छात्रा के नए दोस्त से दोस्ती करके फोटो-वीडियो शेयर कर दिए। डबरा निवासी लड़के ने छात्रा को रॉक्सी पुल स्थित लूडो कैफे में बुलाया। उसने छात्रा के फोटो-वीडियो दिखाए और बलात्कार किया। दो बार मिले धोखे से आहत छात्रा ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
दोनों आरोपी घर से गायब
डबरा निवासी लड़के ने छात्रा को ब्लैकमेल कर दस हजार रुपए ऐंठ लिए थे। इसके बाद और रुपयों की मांग कर रहा था। यह धमकी दे रहा था कि रुपए न मिले तो वह वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। इस धमकी से घबराई छात्रा थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस जब आरोपियों के घर दबिश देने पहुंची तो दोनों ही लड़के गायब मिले। एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।