-बंग्ला बाजार से सब्जी मण्डी तक नपा ने चलाई मुहिम, कब्जा न करने की हिदायत
भिण्ड। शहर में सड़क व फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को नगर पालिका और ट्रेफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करने के साथ साथ चालानी कार्रवाई की। कुछ कब्जेधारियों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस बल की सख्ती के चलते मामला शांत हो गया।
शहर में मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा सामान सड़कों पर रख कर अवैध कब्जा कर लिया जाता है। इससे यातायात बाधित होता है। इसको लेकर नगर पालिका के मदाखलत दस्ते व ट्रेफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। सबसे पहले टीम शहर के बंग्ला बाजार में पहुंची। टीम ने राजीव स्टील फर्नीचर का फुटपाथ पर रखा सामान जब्ती में लिया। दुकान संचालक द्वारा दोबारा गलती न करने का आश्वासन दिया तो उसका सामान वापस करके 5 सौ रुपए का चालान काटा। इसके बाद फड़ पर सब्जी, चाट-पकौड़ी का ठेला लगाए खड़े दुकानदरों को कब्जा न करने की हिदायत दी और प्रत्येक का 2 सौ रुपए चालान किया गया।
पुलिस ने दिखाई सख्ती तब हुए शांत:
बंग्ला बाजार से लेकर सब्जी मण्डी क्षेत्र तक के लगभग 1 किलो मीटर रास्ते पर सड़क के दोनों ओर दुकानदार के साथ साथ फड़ कारोबारियों ने कब्जा कर रास्ते को बाधित किया है। इन्हें रास्ते से हटाने के लिए मदाखलत दस्ते ने जब कार्रवाई की तो कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने विरोध शुरु कर दिया। मौके पर मौजूद सिटी कोतवाली टीआई व पुलिस बल ने उन पर सख्ती बरती तो सभी शांत हो गए। जिसके बाद फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई।
व्यापारी बोले पहले बड़े कब्जे हटाए:
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे दुकानदार नपा कर्मचारियों से बहस करने लगे। दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में दर्जनों स्थानों पर नाले व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करके मकान बना लिए हैं। अवैध कब्जा करके बनाए मकानों को हटाने में अधिकारी और नगर पालिका कभी सख्ती नही दिखाते। सिर्फ छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है।
इनका कहना है:
– शहर में ट्रेफिक व्यवस्था सुधार के लिए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसमें नपा के सहायोग से दुकानदारों का चालान काटा गया है। आगे भी इस प्रकार की संयुक्त मुहिम चलाई जाएगी।
राघवेन्द्र भार्गव, ट्रेफिक इंचार्ज