– अज्ञात हत्यारों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
भिण्ड। शहर के जामना रोड स्थित एक मकान में सोने गए 72 वर्षीय वृद्ध शुक्रवार सुबह मृत हालत में कमरे में पड़े मिले। अज्ञात हत्यारों द्वारा धारदार हथियार से गले पर वार कर वृद्ध की हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होने तुरंत देहात थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भेजते हुए अज्ञात में प्रकरण दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरु कर दी।
जामना रोड निवासी सूबेदार यादव 72 वर्ष पुत्र नाहर सिंह के नाती गुन्नू यादव ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे बाबा उसके घर खाना खाने के बाद हाल ही में बने दूसरे मकान में सोने के लिए गए थे। परिजनों ने बताया कि नए मकान के निर्माण के बाद से वह यहां सोने के लिए जाते थे। सुबह जब गुन्नू नए मकान में पानी के लिए बोरिंग चालू करने पहुंचा तो आगे से दरवाजा नही खुला, जिस पर पीछे के दरवाजे पर जब खटखटाया तो वह खुल गया। इसके बाद जब अंदर देखा तो यहां सूबेदार सिंह मृत हालत में मिले, जिनके गले से खून बह रहा था।
बाबा की हत्या होने की सूचना उसने तुरंत घर पहुंच पिता को दी, जिसके बाद सभी भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच वारदात की सूचना देहात थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक वृद्ध की हत्या किसी धारदार हथियार से गले पर तेज वार करने से हुई है। घटनास्थल पर निरीक्षण किए जाने पर हथियार बरामद नही हुआ है। मामले में पुलिस ने पीएम कराए जाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके साथ ही अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में छानबीन शुरु कर दी है।