– लगातार शिकायतों के बाद भी नगर पालिका द्वारा नही लगाया जा रहा अंकुश
मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में कुछ कंपनियों की मनमानी करते हुए निकल रहा वेस्ट खुले में फैंका जा रहा है। खुले में फैला यह कचरा आसपास के रहवासियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इन कंपनियों की इस लापरवाही को लेकर कई बार स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार नगर पालिका में शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने में ढील बरत रहे हैं।
नगरीय क्षेत्र मालनपुर में कई औद्यौगिक इकाइयों द्वारा कचरा सार्वजनिक स्थानों पर फैंका जा रहा है। खुले में फैलाया जा रहा यह कचरा आम नगारिकों के लिए आफत बन रहा है। इस कचरे से आसपास संक्रमण होने से लोगों को स्वांस संबंधी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। कंपनी संचालकों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते कचरे के अंबार लग रहे हैं। कचरे के ढेर कई प्रकार की बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। नगर परिषद मालनपुर में कंपनी संचालक नगर पालिका को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। मालनपुर स्थित मां कैला देवी कंपनी व बीपी फूड कंपनी का कचरा सबसे ज्यादा नुकसान कर रहा है।
सड़कों पर कचरा,नालों में प्रदूषित पानी:
औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित फूड विभाग में बीपी फूड कंपनी व मां केला देवी कंपनी से सटे सिंघवरी घिरौंगी गांव के लोगों का श्रमिकों का रोजाना आवागमन बना रहता है। इन कंपनियों से निकलने वाला प्रदूषण कचरा व प्रदूषित पानी खुले आवागमन वाली सड़कों पर फेंक देते हैं। इसकी वजह से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। नियम तोडऩे एवं आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही इन कंपनियों के खिलाफ नगरपालिका द्वारा भी शिकायतों के बाद कार्रवाई नही की जा रही है। इसके साथ ही नगर के जानवरी भी इस जहरीले कचरे को खाने से बीमार हो रहे है।
स्वच्छ भारत अभियान बना दिखावा:
नगर परिषद होने के बावजूद औद्योगिक क्षेत्र में कई जगह गंदगी के बीच लोग जीने को मजबूर हैं। राज्य सरकार की ओर से शहरों से लेकर ग्रामीण भागों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देश भर में चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान कंपनियों से निकलने वाले कचरा गंदगी के ढेर में दब कर रह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार कंपनी में शिकायत व नगर परिषद में शिकायत करने के बावजूद कंपनियां नहीं मान रही हैं।
इनका कहना है:
– नगर में कंपनियों द्वारा अपना कचरा यदि खुले में फेंका जा रहा है तोइसकी जानकारी की जाएगी। मामले में दोष सिद्ध होने पर कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
यशवंत राठौर, सीएमओ मालनपुर