– जनभागीदारी से की गई करधन तालाब की साफ-सफाई
भिण्ड। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह अभियान 5 जून से 16 जून तक आयोजित किया जायेगा।
इस क्रम में शनिवार को नगर परिषद दबोह में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई तथा अपने आस-पास कुएं, बावड़ी, तालाब के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये लोगों से जनसहयोग कर इनके संरक्षण के लिये जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
नगर परिषद दबोह में नगर परिषद अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगणों ने जनसहयोग श्रमदान कर करधेन तालाब की साफ-सफाई की। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं जन सहयोग ने श्रमदान कर गौरी सरोवर से जलकुंभी निकालकर साफ-सफाई की गई।