भिण्ड: एमपीपीएससी में चयनित हुई प्रिया राजावत

भिण्ड। जिले के रौन क्षेत्र निवासी प्रिया राजावत का एमपीपीएससी वर्ष 2021 की चयन परीक्षा में सहायक संचालक शिक्षा विभाग पद पर हुआ है। उनकी इस सफलतापर गृह गांव मेहदवा सहित आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

एमपी पीएससी में सिलेक्ट हुई प्रिया राजावत की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव मेहदवा में ही हुई। सीआईएसफ में पदस्थत पिता के साथ रहते हुए आगे की पढ़ाई गुजरात, नागपुर, ग्वालियर में हुई थी। इसके बाद उन्होने ग्वालियर से बीएससी करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी घर पर रहकर ही शुरु की। एमपीपीएससी की वर्ष 2021 परीक्षा में प्रिया शामिल हुईं थीं। उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर उनका चयन सहायक संचालक शिक्षा विभाग के पद पर हुआ।

इसी के साथ-साथ ग्राम मेहदवा के ज्ञान सिंह बघेल का चयन भी एमपीपीएससी के जरिए कोषाधिकारी पद पर हुआ है। साधारण परिवार में जन्मे ज्ञान सिंह बघेल ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा गांव में रहकर ही उत्तीर्ण की एवं उच्च शिक्षा ग्वालियर से प्राप्त करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी की। वर्ष 2021 की परीक्षा में उन्होंने सफलता प्राप्त की। गंाव के इन दो युवाओं का उच्च पदों पर चयन होने पर परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!