गोहद:अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने की मुनादी

-अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने दिए निर्देश

गोहद। नगर के नालों-नालियों,शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रविवार से कार्रवाई शुरु की जाएगी। इसलिए ऐसे लोग अपने अपने कब्जे को स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन व नगर पालिका द्वारा उन्हें तोड़ा जाएगा। इस प्रकार की मुनादी शनिवार के रोज गोहद नगर की सड़कों पर सुनाई दी। प्रशासन द्वारा यहां अवैध निर्माणों को हटाए जाने से पूर्व सार्वजनिक रुप से मुनादी कराते हुए कब्जेधारियों को इसकी सूचना दी गई।

बतादें के बरसात से पहले नगर में जल भराव न होने इसके लिए नाले-नालियों की सफाई एवं उन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाए जाने की मुहिम नपा द्वारा शुरु की जा रही है। इसको लेकर शनिवार शाम को नगर में सार्वजनिक रुप से लाउडस्पीकर के जरिए उन कब्जेधारियों को सूचित करते हुए अवैध कब्जों को हटाने की अपील की गई। हालांकि इस बीच सामने आया कि नगरीय क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध कब्जों को प्रशासन या नगर पालिका द्वारा चिन्हित कर नोटिस दिया जा चुका है। जिसमें कुछ स्थान जैसे तहसील कार्यालय से मौ रोड, नए थाना क्षेत्र से गंज बाजार, सदर बाजार आदि क्षेत्रेां में यह मुहिम चलाई जाएगी।

इनका कहना है:
– गोहद नगर में दो सैकड़ा से अधिक लोगों को अतिक्रमण हटाने नोटिस दिए गए हैं । तीन दिन से लगातार नगर में अतिक्रमण हटाने अपील की जा रही है।
प्रीतम माझी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी
– शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वाले स्वयं अपना अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त करें। नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस के सहयोग से रविवार को अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलेगी सामान भी जप्त किया जाएगा।
पराग जैन, एसडीएम गोहद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!