गोहद। विकास खण्ड गोहद में पदस्थत शिक्षक जसवंत गुर्जर के सेवा निवृत्त होने पर शनिवार के रोज आजाद अध्यापक संघ द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर सेना निवृत्त शिक्षक के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी गई।
्र शिक्षक जसंवत गुर्जर गोहद में पदस्थत रहने के साथ ही आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के ग्रामीण जिला अध्यक्ष पदाधिकारी भी रहे हैं। गोहद के शिक्षकों के द्वारा ग्वालियर स्थित एक होटल में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एचएस तोमर, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोहद विशाल सिंह कांवर, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोहद नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार शैलेंद्र सिंह कुशवाह, खंड स्त्रोत समन्वयक अटेर देवेंद्र सिंह गुर्जर, सीएम राइस प्राचार्य गोहद धर्मेंद्र, खनेता प्राचार्य अरविंद भदौरिया और धर्मेन्द्र भारद्वाज सहित रामौतार ओझा, ओमप्रकाश सेजवार, अनीश शर्मा ,राम प्रकाश तोमर, वेद प्रकाश त्रिपाठी, महेश, प्रदीप बरेठा, शालेद्र तोमर ,शिवराज कुशवाह डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर, दिनेश भदौरिया, वासुदेव शुक्ला, सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।