– महिला ने लगाया पुलिस पर बलात्कार में प्रकरण दर्ज न करने का आरोप
-6 महीने पहले विवाहिता से छेडख़ानी
गोहद। चंदाहरा गांव निवासी एक विवाहिता से छेड़छाड़ के आरोपी द्वारा राजीनामा का दबाब बनाने हुए उसके पति को बंधक बनाकर मारपीट कर दी गई। इस दौरान आरोपियों ने पीडि़ता के पति सहित बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी, तो वहीं अब पीडि़त महिला ने थाना पुलिस पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज न करने आरोप लगाते हुए डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है।
पीडि़त महिला ने बताया कि बीते 22 अक्टूबर 2023 के रोज उसके पड़ोस में रहने वाले व रिस्तेदार युवक अवधेश पुत्र प्रहलाद कुशवाह द्वारा उसके साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता के अश£ील फोटो खेंच लिए थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए उसने यह बात किसी को न बताने की धमकी दी थी।
महिला ने बदनामी के डर से यह बात किसी को नही बताई, लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी ने यह फोटो विवाहिता के पति को दिखा दिए, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और वह पति के साथ गोहद थाना में शिकायत करने पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज न करते हुए छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।
इसके बाद आरोपी जमानत पर आने के बाद उसे व परिवार को मारने की धमकी देने लगा। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को आरोपी अवधेश अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और यहां महिला के पति को बंधक बना कर मारपीट करते हुए प्रकरण में राजीनाम करने का दबाब बनाने लगा।
इस बीच आरोपियों ने बंधक पति को पानी की टंकी में फेंक दिया। कुछ देर बाद जब महिला अपने घर पहुंची तो पति को पानी से बाहर निकाला और इसकी सूचना डायल 100 पर दी। पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए गोहद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया।
इनका कहना है…..
बीते रोज रात में 108 पर सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर महिला का पति चारपाई पर सोया हुआ मिला, जिसे सुबह अस्पताल पहुंचाया गया। पीडि़त परिवार को धमकी देने संबंध में कोई शिकायत नही मिली है। फिलहाल मामले में विवेचना की जा रही है।
मनीष धाकड़, थाना प्रभारी गोहद