-दुकानों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश
-मालनपुर बाजार में पहुंची टीम, खुले में सामग्री न बेचने की दी चेतावनी
मालनपुर। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मालनपुर मुख्य बाजार में पहुंची। टीम ने दुकानों पर पहुंच कर बिक रहे खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की। कार्रवाई के दौरान कुछ खाद्य विके्रताओं के पास विभाग का रजिस्टे्रशन न होने की बात सामने आई। टीम ने सभी को जल्द से जल्द खाद्य पदार्थ बिक्री के लिए रजिस्टे्रशन कराने के निर्देश दिए।
शाम 5 बजे के करीब हरिराम की कुइया मार्केट में पहुंचे एफएसओ अवनीश गुप्ता ने दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। फूड सेंपलिंग की जानकारी होने पर कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई। बहुत से दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर गायब हो गए। टीम ने 5 स्थानों पर सेंपलिंग की।