भिण्ड: अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती

-कॉलोनाइजर्स को नहीं दिया नोटिस। एक घण्टा पहले डीएम व तहसीलदार ने दिया मौखिक आदेश, मेन गेट तोड़कर वापस लौटे अधिकारी


भिण्ड। शहर में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई में एक्शन करते हुए ग्वालिर रोड पर शारदा टॉकीज के पास बनी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर शनिवार शाम को प्रशासन की जेसीबी चली। जहां एसडीएम, तहसीलदार, नपा टीम सहित भारी तादात में पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हांलाकि इस कार्रवाई से पहले राजस्व महकमे द्वारा इस अवैध बसाहट के कॉलोनाइजर्स या भूमि स्वामी को नोटिस न दिए जाने की बात सामने आई है।

बतादें के शहर में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने के नाम पर प्रशासन द्वारा दूसरी बार खानापूर्ती की जा रही है। इससे पूर्व अटेर रोड क्षेत्र में भी ऐसी अवैध कॉलोनी के साइन बोर्ड हटाए गए थे, जिसके बाद मामला जांच के नाम पर लटक गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे के करीब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ग्वालियर रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के सामने पहुंचे, जहां उन्होने मौखिक रुप से उक्त कॉलोनी को अवैध बताते हुए तोडऩे की बात कही। इसके कुछ देर बार एसडीएम अखिलेश शर्मा सहित तहसीलदार, नगर पालिका अमला जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा, जहां उन्होने उक्त अवैध कॉलोनी का मेन गेट तोडऩा शुरु किया। राजस्व टीम ने बताया कि उक्त कॉलोनी पूरी तरह से अवैध रुप से बसाई जा रही है, जिसके लिए कॉलोनाइजर्स द्वारा टीएससीपी की परमीशन सहित अन्य जरुरी अनुमति नही ली गई हैं।

कार्रवाई के दौरान पुलिस बल रहा मौजूद:

शनिवार शाम ग्वालियर रोड स्थित अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा यहां पुलिस बल की मांग की गई, जिसके चलते यहां देहात थाना पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे। हालांकि इस प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर कॉलोनाइर्ज द्वारा किसी भी प्रकार का विवाद नही किया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने कॉलोनी का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *