डबरा:तेज रफतार कंटेनर चालक ने लोडिंग वाहन में मारी टक्कर

-मजदूरी करने जा रहीं महिलाएं घायल, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर……
-सिमरिया टेकरी पर शनिवार को हुई दुर्घटना

डबरा। शनिवार को एनएच 44 हाईवे सिमरिया टेकरी पर ग्वालियर की ओर से आ रहे तेज रफतार कंटेनर ने डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों और पास में ही खडी लोडिंग गाडी में टक्कर मार दी। घटना में लोडिंग गाडी का चालक, एक किशोरी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। एक्सीडेंट के समय एसडीएम दिव्यांशु चौधरी वहां से निकल रहे थे। एसडीएम मानवता दिखाते हुये घायल किशोरी और महिला को अपने वाहन से इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला और किशोरी को प्राथमिक इलाज देने के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। बाद में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

फरियादी राकेश जाटव पुत्र ललई जाटव 35 वर्ष निवासी छोटी अकबई ने पुलिस को शिकायत दी है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसने अपना लोडिंग वाहन एमपी 07 जीबी 0870 एनएच 44 हाईवे कंपनी में लगाया है। सिमरिया टेकरी पर एनएच हाईवे के कर्मचारियों में शामिल रविता पुत्री शक्ति नट 15 वर्ष और गायत्री पत्नी महेश नट 20 वर्ष सेफ्टी बोर्ड लगाकर डिवाइडर पर कलर पेन्ट कर रहे थे। मजदूरों के पास लोडिंग वाहन भी खडा था। इसी बीच ग्वालियर की ओर से आ रहे कंटेनर एनएल 01 एबी 3187 के चालक ने लोडिंग वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। कंटेनर सेफ्टी बोर्ड तोड़कर मजदूरों को भी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में रविता और गायत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!