-“जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत गांव-गांव में कर रहे जल संरचनाओं को पुनजीॢवत
ग्वालियर। वर्षा जल की बूंद-बूंद सहेजने के लिए ग्रामीण आगे आ रहे हैं। जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस काम में ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिले के मेहगांव स्थित भुंडेश्वर कुंड की साफ-सफाई में हाथ बंटाया। ग्राम पंचायत उटीला में चिलचिलाती धूप की परवाह न कर ग्रामवासी फावड़ा-तस्सल लेकर गांव के तालाब का गहरीकरण कर रहे हैं।
उटीला में जन सहयोग से तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है। तालाब के गहरीकरण से लगभग 5500 घन मीटर जल का संरक्षण हो सकेगा। भयपुरा में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत मनरेगा व 15वां वित्त आयोग के संयोजन से एक पर्कुलेशन टैंक का निर्माण शुरू किया गया है। इस काम के लिए ग्रामीण जल्द से जल्द काम पूरा करने में जुट गए। इस पर्कुलेशन टैंक से लगभग 3600 घन मीटर पानी रोकने में सफलता मिलेगी।