-मंत्री नारायण सिंह कुशवाह व प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की “जल गंगा संवर्धन अभियान” की समीक्षा
-हाथ ठेलों का प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था, तिराहों व चौराहों का सौंदर्यीकरण सहित शहर के विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा
ग्वालियर। प्रदेश के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निर्देश दिए हैं कि हनुमान व वीरपुर बांध सहित जिले के अन्य बांध/तालाब की साफ-सफाई कराएं। तालाबों से अतिक्रमण हटवाएं और पानी की आवक में हो रही रुकावट दूर करें, ताकि इन बांधों में वर्ष भर पानी रहे। इसी तरह जिले के अन्य जलाशय, नदी-नालों, कुआ-बावडिय़ों एवं अन्य जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटवाकर जन सहयोग से जीर्णोद्धार कराया जाए। प्रदेश सरकार इन कामों को मूर्तरूप देने में हर संभव सहयोग करेगी।
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक ली। बैठक में “जल गंगा संवर्धन अभियान” (नमामि गंगे – सदानीरा अभियान) को प्रभावी ढंग से धरातल पर लाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर टी एन सिंह एवं जिला प्रशासन व नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह बताया कलेक्टर ने
-कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में “जल गंगा संवर्धन अभियान” को मूर्तरूप देने की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य में जन सहयोग भी मिल रहा है।
-नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शहर में अभियान के तहत कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ग्वालियर शहर में सागरताल, पृथ्वी ताल, शारदा विहार कॉलोनी की बावड़ी, मेहराव साहब की तलैया व मुरार नदी की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है।
हाथठेलों को हॉकर्स जोन में पहुंचाने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हजीरा सहित शहर के अन्य बाजारों में सड़क पर लगने वाले हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विस्थापन से पहले हॉकर्स जोन में सभी बुनियादी सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम करें। हाथ ठेला व्यवसाइयों के साथ बैठक करके सहमति बनाएं और हॉकर्स जोन में पहुंचाएं। हॉकर्स जोन शुरू होने के बाद यह तय करें कि कोई भी हाथ ठेला सड़क पर न लगे।
विकास कार्यों में आ रही बाधाएं दूर करें
ऊर्जा मंत्री तोमर ने जनकताल के सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा इस कार्य का टेंडर हो चुका है। काम शुरू करने के बीच में आ रही बाधाएं तत्परता से दूर की जाएं। इसी तरह मनोरंजनालय पार्क में ऑडिटोरियम और झलकारी बाई कॉलेज परिसर में खेल मैदान बनाने के काम में आ रही बाधाएं दूर की जाएं। मंत्री तोमर ने कहा कि शिक्षानगर में स्मार्ट विद्यालय परिसर बनकर तैयार हो गया है। किलागेट के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश मंत्री ने दिए।
यह दिए मंत्रियों ने निर्देश
-शहर के सभी नालों की साफ-सफाई बरसात से पहले हो जाए। जल भराव की स्थिति निर्मित न हो।
-सड़कों पर खड़े होने वाले हाथ ठेलों का प्रबंधन किया जाए।
-शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था की जाए।
-शहर के तिराहा-चौराहों का सौंदर्यीकरण तथा विकास कार्य कराए जाएं।
-जल सहेजने के लिए जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार कराया जाए।
-जल संरचनाओं के किनारे सुनियोजित ढंग से वृक्षारोपण कराने की तैयारी करें।
-बारिश के पानी के संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराई जाए।