-कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह
ग्वालियर। फसलों का पोषण बरकरार रखने के लिये नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटास तीनों जरूरी हैं। एनपीके उर्वरक में ये तीनों एक साथ प्राप्त होते हैं।
डीएपी उर्वरक से पौधे को केवल दो तत्व नाइट्रोजन व फास्फोरस ही प्राप्त होते हैं, इसलिए खरीफ मौसम में किसान डीएपी उर्वरक के बजाय एनपीके को प्राथमिकता दें। यह सलाह उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आर एस शाक्यवार ने जिले के किसानों को दी है।
उप संचालक कृषि शाक्यवार ने बताया कि एनपीके के उपयोग से फसलों में अच्छी वृद्धि होती है और उत्पादन भी अधिक होता है। फसलों के पोषण के लिए जिस उर्वरक संतुलन की जरूरत होती है वह एनपीके से प्राप्त होता है।