-मुख्त्यारपुरा, बेनीपुरा, स्यावरी व टांकोली में चल रहा है जन सहयोग से जीर्णोद्धार
ग्वालियर। “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत ग्रामीणों के सहयोग से मुख्तियारपुरा में स्कूल के पीछे स्थित पुराने तालाब के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह ग्राम पंचायत बेनीपुरा के अंतर्गत सुतारपुरा पोखर को वर्षा जल सहेजने के लिए तैयार किया जा रहा है। टांकोली गांव में मनरेगा के जरिए पांच लाख पचास हजार रुपए की लागत से पर्कुलेशन टैंक का निर्माण किया जा रहा है।
तीन लाख रुपए की लागत से स्यावरी गांव में छोटे तालाब की जल संग्रहण क्षमता को बेहतर करने का काम हो रहा है। इन सभी कामों में ग्रामीण आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं।