French Open 2024 : फ्रेंच ओपन 2024

– कार्लोस एल्करेज़ ने जीता अपना पहला फ्रेंच ओपन

– ईगा श्वानटेक के नाम लगातार तीसरा खिताब

रविवार 09 जून 2024 को स्टेड रोलान गैरॉ पर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पुरूष एकल फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस एल्करेज़ ने पाँच सेटों तक चले एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेण्डर ज़ेरेव को 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हरा कर अपना पहला फ्रेंच ओपन और केरियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इस जीत के साथ ही वे तीन अलग-अलग सतहों पर ग्रैंड स्लैम पुरूष एकल खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॅार्ड भी अपने नाम किया। मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच घुटने में चोट के कारण क्वाटर-फाइनल से हट गए, जिससे इस वर्ष नया चैंपियन बनना तय हो गया था। रिकार्ड 14 बार के विजेता रफाएल नडाल पहले दौर में ही हार गए थे। इस बार का फाइनल 2005 के बाद से पहला फाइनल था जिसमें बिग थ्री, नडाल, फेडरर व जोकोविच तीनों में से कोई नहीं था।

चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ज़ेरेव के पास अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का अवसर था, उन्होंने तीसरा सेट जीत कर 2-1 की बढ़त बना ली थी पर एल्करेज ने अपने खेल का स्तर बढ़ाते हुए चौथा सेट आसानी से 6-1 से जीत कर मैच को पाँचवें सेट में पहुँचा दिया। स्पेनिश खिलाड़ी के अंतिम सेट में भी अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस दो बार ब्रेक कर मैच को ज़ेरेव की पकड़ से बाहर कर दिया, उन्होंने वापसी का बहुत प्रयास किया परंतु जीत एल्करेज के नाम ही हुई।

महिला वर्ग में सर्वोच्च वरीयता, मौजूदा चैंपियन ईगा श्वानटेक 11वीं सीड इटली की जैस्मीन पाओलीनी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से पराजित कर लगातार तीसरा फ्रेंच ओपन और अपना पाँचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पाओलीनी ने पहले सेट के तीसरे गेम में श्वानटेक की सर्विस तोड़ कर 2-1 की बढ़त बना कर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन विश्व नंबर-1 पोलिश खिलाड़ी ने लगातार अगले 9 गेम जीतते हुए मुकाबला एकतरफा बना दिया और उनकी जीत महज एक औपचारिकता भर रह गयी थी। ओपन युग में मोनिका सेलेस और जस्टिन हेनां हार्डिन के बाद वे तीसरी महिला हैं, जिन्होंने पेरिस में लगातार तीन खिताब जीते हैं।

महिला युगल में कोको गॉफ एवं केटिरीना सीनियाकोवा की पाँचवीं सीड जोड़ी ने सारा इरानी एवं जैस्मीन पाओलीनी की 11वीं सीड इतालवी जोड़ी को 7-6, 6-3 से सीधे सेटों में परास्त कर जीत अपने नाम की। अमरीकी टीन सेंसेशन कोको गॉफ का यह पहला बड़ा युगल खिताब था, जबकि सीनियाकोवा ने अपना 8वां युगल खिताब जीत कर ग्रैंड स्लैम खिताबों में अपना दबदबा कायम रखा। यह उनका तीसरा फ्रेंच ओपन डबल्स खिताब था।

पुरूष युगल के खिताबी मुकाबले में एल सेल्वाडोर  मार्सेलो एरेवालो और क्रोएशिया के मैट पेविच की 9वीं सीड जोड़ी ने सिमॉन बोलेली व एंड्रिया वावासोरी की 11वीं सीड इतालवी जोड़ी को 7-5, 6-3 से सीधे सेटों में हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह एरेवालो का दूसरा बड़ा खिताब था जबकि पेविच ने अपना चौथा ग्रैंड स्लैम जीत कर करियर गोल्डन स्लैम पूरा किया। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्दन की दूसरी सीड जोड़ी सेमीफाइनल में इतालवी जोड़ी से 3 सेट तक चले मुकाबले मे हार गए थे।

मिश्रित युगल में जर्मन लॉरा सिग्मंड और फ्रेंच एडवर्ड रोजर वैसलीन की दूसरी सीड जोड़ी ने चौथी वरायता प्राप्त डिसाइरी मेरी क्रॉफ्टसिक और नील स्कुप्सकी की अमरीकी-ब्रिटिश जोड़ी को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। यह सिग्मंड का दूसरा और वैसलीन का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था। पुरूष युगल विजेता मैट पेविच मिक्सड डबल्स में अपने करियर ग्रैंड स्लैम की तलाश में थे पर उन्होंने दूसरे राउंड में अपना नाम वापस ले लिया।

लेखक परिचय

डॉ शालीन शर्मा

संप्रति: खेल पत्रकारिता के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद शासकीय सेवा में गए। वर्तमान में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही शौकिया तौर पर द ग्रिप न्यूज के लिए खेलों से संबंधित आलेख लिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!