मुंबई/जयपुर:यूट्यूब पर लॉरेंस गैंग पर चर्चा, सलमान को मारने का भी उल्लेख

-राजस्थाान से पुलिस ने की एक गिरफ्तारी

मुंबई/जयपुर। यूट्यूब पर अरे छोड़ो यार नाम के चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में लॉरेंस गैंग और सलमाान खान को मारने की योजना की चर्चा सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के बूंदी जिले से बनवारीलाल लटूरलाल (25 वर्ष) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर मुंबई के साउथ सायबर ग्रांट रोड पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज किया गया था।
दरअसल, 14 अप्रेल को बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी। इसको लेकर मुंबई पुलिस ने सलमान खान फायरिंग केस में एक और नया प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे मामले की इन्वेस्टिगेशन के लिए एक टीम भी गठित की है। यूट्यूब पर वीडियो सामने आने के बाद यही इन्वेस्टिगेशन टीम राजस्थान के बंूदी पहुंची और युवक को गिरफ्तार करके ले गई।

 

दो महीने बाद दर्ज हुए बयान


अप्रेल में हुई फायरिंग की घटना के लगभग दो महीने बाद अब हाल ही में सलमान खान ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है। सलमान ने पुलिस को दिए बयान में उल्लेख किया है कि अलग-अलग लोगों के निशाने पर बार-बार आने से थक गया हूं। पूर्व में भी धमकियां मिल चुकी हैं। कई प्रकरणों मेें फंसा हूं, इससे मैं फ्रस्टेट हो चुका हूं। कोर्ट से भी पहले सजा पा चुका हूं। जिस दिन फायरिंग हुई थी तब नींद खुलने पर वे बालकनी में आए थे लेकिन कोई नहीं दिखा था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था। इसके बाद से ही सलमान को लगातार टार्गेट किया जा रहा है।

 

तीन घंटे सलमान और दो घंटे भाइयों से पूछताछ


जिस दिन सलमान के आवास पर फायरिग हुइ्र थी, तब अरबाज खान जूहू स्थित अपने घर पर थे। पुलिस ने करीब दो घंटे अरबाज से सवाल किए। जबकि सोहेल खान से भी पूछताछ की गई। उन्होंने अपने बयान में पुलिस को बताया कि पूर्व में लॉरेंस गैंग से मिली धमकियों की जानकारी उन्हें भी है।

 

एक नजर में अप्रेल की घटना

-14 अप्रेल को सलमान खान के घर पर दो बाइक सवारों ने फायरिंग की।

-हमलावरों ने 7.6 बोर रायफल से 4 राउंड फायर किए।

-फॉरेंसिंक एक्सपर्ट को मौके पर एक जिंदा कारतूस भी मिला।

-हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।

-पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मकोका में प्रकरण दर्ज किया।

-आरोपियों में से अनुज थापा ने कस्टडी में आत्महत्या कर ली।

 

ये आरोपी हुए थे गिरफ्तार

-सलमान पर हमले के आरोप में पुलिस ने जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

-कस्टडी में आत्महत्या करने वाले अनुज ने हमलावरों को हथियार मुहैया कराए थे।

-अनुज के अलावा आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ हाई, वसीम खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है।

 

फिर से हमले की हो रही थी प्लानिंग


पुलिस को लीड मिली थी कि सलमान पर दोबारा हमले की प्लानिंग है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर थी। आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि हमलावर पनवेल में सलमान की कार पर अटैक कराने का प्लान बना रहे थे। इसके लिए पाकिस्तान से एके-47 रायफल सहित अन्य घातक हथियार मंगाने की योजना थी। लॉरेंस गैंग टर्की मेड उसी जिगाना पिस्टल का उपयोग करने की प्लानिंग कर रहा था, जिससे सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। सूत्रों के अनुसार इस बार सलमान खान पर हमला करने के लिए गैंग ने नाबालिग टीम का उपयोग करने की प्लानिंग की थी। हमला करने के बाद सभी का प्लान श्री लंका भागने का था।

 

की जा रही थी अभिनेता की रैकी

पुलिस के अनुसार गिरफतार किए गए चारों आरोपियों से यह पता चला कि अटैक करने के लिए पाकिस्तार से आधुनिक हथियार मंगाने की कोशिश की जा रही थी। सलमान खान के फार्म हाउस, शूटिंग स्पॉट सहित गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रैकी की जा रही थी। रैकी के काम में लॉरेंस और संपत नेहरा गंैग के 60 से 70 गुर्गे लगे थे। ये सभी गुर्गे मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़, और गुजरात के विभिन्न शहरों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस रैकी की बात को पुख्ता करने वाले अनेक वीडियो और फोन और सिमकार्ड मिले हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!