-23 से 29 जून तक आधा दर्जन स्थालों पर होगा ई-रिक्शा का पंजीयन
ग्वालियर। नियमों का उल्लंघन कर शहर के यातायात में बाधा बन रहे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुई कार्रवाई के दौरान शनिवार को बिना नम्बर प्लेट के 44 ई-रिक्शा जब्त किए गए। जबकि एक ई-रिक्शा की स्टीयरिंग नाबालिग के हाथ में थी। यातायात पुलिस ने रिक्शा जब्त करने के साथ ही 27 रुपए के चालान भी काटे।
स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के अनुसार शहर में नियम विरूद्ध चल रहे ई-रिक्शा व नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। सिविल पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में कंपू थाना क्षेत्र में 17 ई-रिक्शा बिना नंबर प्ले के जब्त किए गए। जबकि एक ई-रिक्शा नाबालिग चला रहा था।
इसी तरह झांसी रोड थाना क्षेत्र में 22 ई-रिक्शा बगैर नंबर प्लेट के जब्त किए गए हैं। मेला थाना पुलिस ने 5 ई-रिक्शा जब्त किए। कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि जिले में कहीं भी बगैर पंजीयन के ई-रिक्शा नहीं चलाए जा सकेंगे। पंजीयन कराने के लिए सभी को एक हफ्ते का अंतिम मौका दिया गया है। 23 से 29 जून तक शहर में नाके लगाकर आधा दर्जन स्थानों पर ई-रिक्शा का पंजीयन किया जाएगा।
नाके लगाकर होगा ई-रिक्शा पंजीयन
ग्वालियर शहर में 6 विभिन्न स्थानों पर 23 से 29 जून तक ई-रिक्शा का पंजीयन किया जाएगा। इन स्थानों में हजीरा, गोले का मंदिर, फूलबाग चौराहा, महाराज बाड़ा व आमखो शामिल हैं। ई-रिक्शा पंजीयन की मॉनीटरिंग का काम स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के माध्यम से होगा।
31 स्थान पर होगा पंजीयन के लिए अनाउंसमेंट
कलेक्टर ने पंजीयन स्थलों एवं तिथियों की जानकारी देने के लिए अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए हैं। प्रचार प्रसार करने के लिए स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। ग्वालियर शहर के तिराहों-चौराहों सहित कुल 31 स्थानों पर स्मार्ट सिटी के पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से पंजीयन के संबंध में अनाउंसमेंट शुरू कर दिया गया है।