ग्वालियर में 2 से 12 अगस्त तक आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली

-लगभग साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में होंगे शामिल

-भर्ती की तैयारियों को लेकर कलेक्टर चौहान की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

– कलेक्टर सहित एसपी, निदेशक आर्मी भर्ती, नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने
भर्ती स्थल का जायजा भी लिया

ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में आगामी 2 से 12 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी। ग्वालियर में होने वाली इस भर्ती रैली को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

भर्ती की तैयारियों के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं अग्निवीर भर्ती से जुड़े सेना के अधिकारियों की बैठक हुई।

सभी अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा भी लिया। उल्लेखनीय है कि लिखित परीक्षा में सफल हो चुके लगभग 9 हजार 500 अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेंगे।

जिला प्रशासन, पुलिस व सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों की बैठक में अग्निवीर भर्ती से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को पुख्ता ढंग से अंजाम देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

साथ ही दिव्यांग खेल स्टेडियम परिसर में अभ्यर्थियों के प्रवेश, निकास एवं शारीरिक परीक्षा स्थल इत्यादि का सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।
बैठक में निदेशक आर्मी भर्ती कार्यालय मुरार कर्नल संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर जिला दण्डाधिकारी टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह, एसडीएम घाटीगांव राजीव समाधिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एच के सिंह तथा पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों सहित भर्ती से जुड़े सेना के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!