– परसाला गांव के पास हुआ सड़क हादसा
भिण्ड। रौन क्षेत्र में परसार गांव के नजदीक तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह चोटिल होने से मौके पर ही मृत हो गया, जबकि तीन अन्य इस हादसे में घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार रौन पुलिस को सूचना मिली कि परसाल गांव के करीब रास्ते पर दो मोटर साइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मौके पर मृत हुए व्यक्ति की शिनाख्त शकील उम्र 40 वर्ष के रुप में की। वहीं अन्य तीन घायलों में जय सिंह, योगेन्द्र व महिला मुन्नी देवी बुरी तरह चोटिल हो गई। इन्हें इलाज के लिए एंबुलेस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस घटना को लेकर रौन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।