– ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
भिण्ड। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बीते 21 मई से राजीव गांधी खेल मैदान में आयोजित हो रहे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शनिवार के रोज समापन हो गया। इस अवसर पर समापन समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में सदस्य बाल कल्याण समिति सुनील दुबे सहित कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव ने प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों का प्रोत्साहन किया।
आयोजित समापन समारोह में दुबे ने कहा कि खेल मानव जीवन में बेहद आवश्यक है। इसके जरिए हम एक ओर शारीरिक रुप से सक्रिय और मजबूत होते हैं तो खेल निर्णय, नेत्रत्व और समूह को साथ लेकर चलने की भावना को बढ़ाता है। खेलों के माध्यम से अब युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं, जिसमें बड़े स्तर पर स्कोप है।
उन्होने बताया कि वर्तमान में भिण्ड जिले से कई खिलाड़ी प्रदेश से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर टूर्नामेंट और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। यहां अब खेलों के क्षेत्र में बेहतर संसाधन उपलब्ध है। बतादें कि 8 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं द्वारा आयोजित हो रहे खेल प्रशिक्षण शिविर में कई खेल गतिविधियों में प्रशिक्षण लिया गया।
समापन शिविर के दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाडियों एवं उनको प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सभी खिलाडियों को स्वल्पाहार वितरण कर शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला, रामबाबू कुशवाह, सचिव जिला खो-खो संघ प्रमोद गुप्ता, समाजसेवी सुनील कौशल, प्रशिक्षक एथलेटिक्स ब्रजबाला यादव, संजय पंकज, बलराम सोनी, बादशाह सिंह गुर्जर, देवसिंह भदौरिया, साधना तोमर, अंकित बघेल, चेतनसिंह तोमर, हिमांशू दिवाकर, अंकुश यादव तथा युवा समन्वयक अटेर नीरजसिंह बघेल, एवं अनिल श्रीवास उपस्थित रहे।