-कन्या विद्यालय पिछोर में हुआ “मन मित्र-2024” के तहत कार्यक्रम
ग्वालियर। “मन मित्र-2024” अभियान के अंतर्गत डबरा ब्लाॉक के पिछोर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य एवं कैरियर काउंसलिंग संबंधी जानकारी दी गई।
आयोजन में एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने का मित्र जरूर बने। मन में उपज रहीं समस्याओं को गुरु, माता-पिता को जरूर बताएं। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं और स्टाफ मौजूद था।
आयोजन में सभी को बताया कि संतुलित जीवन शैली अपनाकर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। इसके साथ ही सभी को खान-पान, करियर संबंधित सलाह और जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव दीपक भार्गव, बीईओ अतर सिंह अहिरवार , मेडिकल ऑफिसर डॉ. डी सी आर्य एवं डॉ. कौशलेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।