– भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गोहद। भिण्ड मुख्यलय स्थित बीज निगम की जमीन किसानों के हित के लिए ही उपयोग की जानी चाहिए। इसलिए उक्त भूमि का आवंटन कृषि महाविद्यालय या कृषि विज्ञान केन्द्र को ही दी जाए, जिससे उसका सही प्रकार से उपयोग होकर लाभ किसानों को मिल सके। यह मांग करते हुए भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने एसडीएम को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
किसान संघ के सदस्य देवेश पचौरी ने बताया कि भारतीय किसान संगठन देश के किसानों के हित में कार्य करने वाला गैर राजनैतिक संगठन है। गोहद में किसानों से संबंधित बीज निगम की जगह को शासन द्वारा किसी अन्य कार्य के लिए आवंटित किए जाने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में उक्त भूमि का आवंटन कृषि महाविद्यालय या कृषि विज्ञान केन्द्र के लिए ही किया जाए, जिससे यहां बनने वाले विभागीय कार्यालय का लाभ किसानों को ही मिल सके।
उन्होने बताया कि में बीज निगम की जगह को मेडीकल कॉलेज के निर्माण के लिए देने की बात सामने आई है, जिसके संबंध में विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी शुरु हो गई है। इसको लेकर गोहद के किसानों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यहां मेडीकल कॉलेज बनाए जाने से किसानों के हित के साथ अन्याय होगा। क्योंकि जो जगह किसान हित में कार्य के लिए आवंटित हुई थी, उसे किसान हित में ही उपयोग किया जाना चाहिए।
किसान संगठन के सदस्यों ने सौंपे गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि सीएम डॉ मोहन यादव उक्त मांग पर विचार कर स्वीकृत जमीन का आवंटन निरस्त करें नहीं तो किसान संघ आंदोलन के लिए विवश होगा।