-ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
– बांकेपुर ग्रामीणों ने जान माल की सुरक्षा के लिए कही क्रेशर बंद कराने बात
गोहद। साबह गांव के करीब चल रहे क्रेशर पर आए दिन जोरदार धमाके कर पत्थर फोड़े जाते हैं। ऐसे में पत्थर खदानों से उडऩे वाले पत्थर व रेतीली हवा से हमें जान का खतरा रहता है। इसलिए इस पत्थर उत्खनन और क्रेशर को बंद कर ग्रामीणों की जान की सुरक्षा की जाए। यह बात शनिवार को बांकेपुर गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गोहद मुख्यालय से 6 किलो मीटर दूर बांकेपुर गांव में मेंहदीपुर बालाजी माइन्स एण्ड मिनरल नाम से एक के्रशर का संचालन किया जा रहा है। जहां पत्थर निकालने के लिए खननकर्ता द्वारा दिन रात जोरदार ब्लास्टिंग की जाती है। धमाके के साथ उडऩे वाले पत्थर गांव में आकर गिरते रहते हैं, जिनसे आए दिन ग्रामीण चोटिल होते रहते हैं।
ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात करते हुए बताया कि संचालित हो रहे क्रेशर की गांव से दूरी महज 5 सौ मीटर है। ऐसे मेंं यहां से उठने वाली रेतीली हवा से ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें स्वांस संबंधी बीमारियों पनपने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग से गिरने वाले पत्थरों से इंसान के साथ साथ उनके पालतू पशु भी चोटिल होते हैं। शिकायत लेकर पहुंचे बांकेपुर निवासियों ने एसडीएम पराग जैन से मांग करते हुए उक्त क्रेशर और ब्लास्टिंग को जल्द से जल्द बंद कराया जाए।
इनका कहना है:
– ग्रामीणों ने गांव के पास लगे क्रशर से उडऩे वाली धूल ब्लास्टिंग तेज धमाकों से की शिकायत की है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पराग जैन, एसडीएम गोहद