-होमगार्ड ने गाय को मुसीबत में देख बुलाई थी एसडीआरडीएफ की टीम
ग्वालियर। वैसे तो शासकीय सेवकों द्वारा दायित्वों का निर्वहन सामान्य बात है, लेकिन जब शासकीय सेवक बगैर किसी आदेश-निर्देश के बेहतर काम करता है तो वह मिसाल बन जाता है। ऐसा ही एक नेक काम शहर के होमगार्ड ने किया है।
दरअसल, होमगार्ड जवान सायकल से ड्यूटी पर होमगार्ड ऑफिस जा रहा था। आनंदनगर-सागरताल रोड पर उसने एक गड्ढे में गाय को पड़े देखा। गाय दर्द से कराह रही थी। जवान तेजी से ऑफिस पहुंचा और एसडीआरएफ के अपने साथियों से गाय को बचाने की बात कही। सभी जवानों ने जल्दी से पहुंचकर अपने कौैशल का परिचय देते हुए गाय की जान बचा ली।
गाय का जीवन बचाने के लिए एसडीआरएफ के 20 जवानों को लगभग एक घंटे मशक्कत करनी पड़ी। गाय का रैस्क्यू ऑपरेशन प्लाटून कमांडर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में हुआ। इसके अलावा जवान रामअवतार, आकाश, शैलेन्द्र यादव, घनश्याम, सतेन्द्र यादव, भानू तोमर, गौरव यादव, धर्मेन्द्र कुशवाह, अवधेश यादव, संजय सैमिल एवं संजय यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।