-शहर में आधा दर्जन स्थलों पर ई-रिक्शा का पंजीयन जारी
ग्वालियर। शहर में चल रहे ई-रिक्शा का पंजीयन लगातार जारी है। दूसरे दिन 521 पंजीयन किए गए। इनको मिलाकर दो दिन में 1303 पंजीयन हो चुके हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शहर में ई-रिक्शा के रूट निर्धारित किए जा रहे हैं। लॉटरी पद्धति से यह तय किया जाएगा कि किस रूट पर कौन सा पंजीकृत ई-रिक्शा चलेगा।
उल्लेखनीय है कि दोनों दिनों में हजीरा क्षेत्र के नाके पर 251, बारादरी पर 156, गोला का मंदिर पर 317, फूलबाग पर 145, महाराज बाड़ा पर 238 एवं आमखो क्षेत्र में स्थापित किए गए नाके पर अब तक 196 ई-रिक्शा का पंजीयन हो चुका है।
गौरतलब है कि 23 जून से आधा दर्जन स्थानों पर ई-रिक्शा का पंजीयन शुरू किया गया है। 29 जून तक तय स्थानों पर पंजीयन किया जाएगा। ई-रिक्शा का पंजीयन कराने के लिए एक हफ्ते का अंतिम मौका दिया गया है। अंतिम तिथि के बाद बगैर पंजीयन के कोई ई-रिक्शा शहर में चलता मिला तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे दिन इतने हुए पंजीयन
पंजीयन के दूसरे दिन यानि 24 जून को हजीरा क्षेत्र में स्थापित किए गए नाका सह शिविर में 124 ई-रिक्शा का पंजीयन किया गया। इसी तरह बारादरी पर 52, गोला का मंदिर पर 87, फूलबाग चौराहे पर 90, महाराज बाड़ा पर 56 एवं आमखो पर स्थापित किए गए नाका सह शिविर में 112 ई-रिक्शों का पंजीयन किया गया।
जगह-जगह किया जा रहा है एनाउंसमेंट
कलेक्टर ने पंजीयन स्थलों एवं तिथियों के बारे में स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। ग्वालियर शहर में तिराहों-चौराहों सहित कुल 31 स्थानों पर स्मार्ट सिटी के पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से पंजीयन के संबंध में एनाउंसमेंट किया जा रहा है।