-राइफल शूटिंग अकादमी द्वारा कराया गया आयोजन
भिण्ड। शहर के मीरा कॉलोनी में ओपन जिला स्तरीय राइफल शूटिंग मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें निशानेबाजों ने पीप साइट राइफल पर निशाना साधते हुए मैच में भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को आयोजन कर्ता के द्वारा पुरुष्कृत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
शूटिंग कोच जय शर्मा ने बताया कि मीरा कॉलोनी में ओपन जिला स्तर राइफल शूटिंग मैच का आयोजन 23 जून को हुआ जिसमें निशानेबाजों ने पीप साइट राइफल शूटिंग इवेंट में भाग लिया है। जिसमें प्रथम स्थान ओम शर्र्मा ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ऋषि यादव रहे तथा तृतीय स्थान अंशुल उपाध्याय ने प्राप्त किया है।
पीप साइट इवेंट में जूनियर वर्ग में रुद्र दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं फ्रेशर्स ने ओपन साइट राइफल शूटिंग इवेंट में बालक वर्ग में प्रथम स्थान गिर्राज राजावत, द्वितीय स्थान नितिन शर्मा तथा तृतीय स्थान पर मयंक सोनी रहे हैं। इसके साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवांगी तिवारी द्वितीय स्थान पर रहीं कृति भदौरिया।
इस अवसर पर नितिन दीक्षित, शशांक थापक, जावेद खान, अजय दुबे, राहुल सोनी, आकाश यादव, राजेश भदौरिया, राजीव दुबे आदि उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने खेल की सराहना की और बच्चों को बताया कि जीवन में खेलो का कितना महत्व होता है। खेल के माध्यम से शारिरिक और मानसिक विकास भी होता है।