– मेहगांव के टीकरी सड़क हादसे को लेकर कांग्रेस ने जताया विरोध
भिण्ड। टीकरी गांव के पास बीते 12 जून को सड़क हादसे के दोषियों को बचाते हुए मेहगांव थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों का बचाव करते हुए पीडि़तों के साथ जातिगत भेदभाव करते हुए अभद्रता की गई। इसलिए जातिगत अपमानित करने वाले थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई कर पीडि़तों को न्याया दिया जाए। यह बात सोमवार को टीकरी सड़क हादसे में मृतकों के समर्थन में आंदोलन करने पहुंचे भाण्डेर विधायक फूल सिंह बरैया ने कही। इस दौरान कांग्रेसियों ने कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
बतादें कि टीकरी में हुए सड़क हादसे में एक कार की टक्कर में बच्चे, महिला व पुरुष सहित कुल 13 लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिसमें गंभीर हालत में तीन की मौत हो गई थी। घटना के दौरान मृतकों व घायलों को पुलिस ने दुव्र्यवहार करते हुए जातिगत अपमानित तक किया। थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ड्रायवर को घायलों के परिजनों द्वारा पकड़ लिया गया था, जिसे पुलिस बचाने के मकसद से गाली गलौच कर ले गई।
लेकिन गुस्साए ग्रामीणों की सतर्कता के चलते आरोपी पुलिस थाने तक पहुंच सके। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई, जिससे घायलों को इलाज के लिए ग्रामीण स्वयं के वाहनों से ग्वालियर लेकर गए। ऐसे में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने दिखा। सोमवार को प्रदर्शन के लिए मेहगांव पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने विरोध सभा में सभी को एकजुट होकर पुलिस को प्रशासन के अमानवीय व्यवहार के विरोध में लगातार संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होने कहा न्याय मिलने तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान फूलसिंह ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।