भिण्ड। खेल एवं युवक कल्याण विभाग की तरफ से चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का सोमवार के रोज मेहगांव में समापन किया गया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि के दुबारा खिलाडिओ को प्रमाण पत्र वितरण किये गए
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हो रहे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिवर का मेहगांव में आयोजन किया जा रहा था। जिसमें 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। बीते एक महीने से आयोजित इस शिवर का मेहगांव में सेामवार को समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सीएम राइज स्कूल प्राचार्य विजय सिंह कुशवाह उपस्थित हुए।
जहां उन्होने शिविर में शामिल हुए प्रशिक्षणार्थियों को पुरुष्कृत करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए।यहां उन्होने बच्चों को पूरी मेहनत के साथ अपने अपने खेल की प्रतिभा को नियमित प्रशिक्षण करते हुए निखारने की बात कही। इस अवसर पर शुभम सिंह डंडोतिया, सनी सिंह भदौरिया, अभिषेक कुशवाहा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।