-समारोह से पहले चलेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला
ग्वालियर। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” का इस साल शताब्दी वर्ष है। संगीतधानी ग्वालियर में सौ वां तानसेन समारोह भव्यता के साथ आयोजित करने की तैयारी है। इसके लिए पूर्व से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कलाकारों, कला रसिकों एवं शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) द्वारा संगीतधानी ग्वालियर को म्यूजिक सिटी घोषित किया गया है। म्यूजिक सिटी की भावना के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कैलेंडर को अंतिम रूप दें। इसे तैयार करने में संगीत एवं कला के क्षेत्र में काम कर रहीं संस्थाओं, कलाकारों, कला मर्मज्ञों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ी संस्थाओं की राय ली जाए।
इस तरह होंगे आयोजन
-तानसेन समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कैलेण्डर के आधार पर शहर में हर माह बैजाताल, महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल, कलावीथिका इत्यादि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगेे।
-इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। तानसेन समारोह के शताब्दी वर्ष में समारोह के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाएगा।