वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्राम पंचायत स्तर तक होगी जन-सुनवाई

-कलेक्टर रुचिका चौहान ने क्लस्टर स्तर पर व्यवस्था शुरू करने के दिए निर्देश

-हर मंगलवार को ग्राम स्तरीय कर्मचारी क्लस्टर मुख्यालय करेंगे समस्याओं का निराकरण

ग्वालियर। तकनीक का इस्तेमाल कर जिले के दूर-दराज के गांवों तक सुशासन को और मजबूत करने के लिये ग्राम पंचायत स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जन-सुनवाई की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रथम चरण में जिले की ग्राम पंचायतों का क्लस्टर (समूह) बनाकर यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को हर मंगलवार सेक्टर स्थल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था से ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय समन्वय बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ग्राम पंचायतों के क्लस्टर मुख्यालय पर जनसुनवाई की जाए। जनसुनवाई में क्षेत्र के सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, आरआई, एएनएम व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के मैदानी कर्मचारी मौजूद रहें।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा है कि क्लस्टर स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग सेजन-सुनवाई की निगरानी करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, अपर कलेक्टर टी एन सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं एसडीएम मौजूद थे। डबरा व भितरवार के एसडीएम व जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!