भिण्ड: अपराधी कर रहे सरेराह लूटपाट,विरोध में बंद

– गोलीबारी और चोरी की वारदातें, ट्रेस करने में लहार पुलिस नाकाम

– बढ़ते अपराध के विरोध में व्यापारी संघ कर बंद, पुलिस को दिया अल्टीमेटम
– तीन रोज में लगातार घटित हो रही गंभीर घटनाऐं, थाना टीआई को अपराधियों की चुनौती


भिण्ड। सरेराह लूटपाट, गोलीबारी सहित चोरी की वारदातें घटित होने से लहार थाना क्षेत्र में आम जनमानस में खौफ पैदा हो गया है।  अपराध को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो जाते हैं, जिसके बाद पुलिस वारदात से जुड़े अपराधियों को ट्रेस नही कर पा रही है। बीते कुछ महीने में यहां लगातार हो रही गंभीर घटनाओं और मंगलवार को सर्राफा करोबारी के साथ लूटपाट की नियम से गोली मारकर घायल करने की घटना के विरोध में बुधवार को लहार व्यापारी संघ द्वारा बाजार बंद किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने लहार थाना पुलिस को सोमवार तक इस गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को ट्रेस कर सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है।

मंगलवार रात 8.30 बजे लोहिया चौक बाजार में सोना-चांदी का कारोबार करने वाले महेश कुमार सोनी अपनी सर्राफे की दुकान बंद कर जब घर जा रहे थे तभी अपाचे सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके पास से जेवरात से भरा थैला लूटने की कोशिश की। इस दौरान व्यापारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला करते हुए कट्टे से फायर कर दिए, जिससे चली गोली लगने से महेश सोनी सहित साथ में जा रहे पड़ोसी व्यापारी मुकुल गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए।

बाजार के बीचों बीच व्यापारी पर हमला करने वाले अपाचे बाइक पर सवार तीन आरोपी इस गंभीर वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी ये फरार हो गए। घटना के बाद घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया। यहां दोनों की हालत अब खतरे के बाहर बताई जा रही है। बुधवार को सर्राफा व्यापारी पर हुए इस हमले को लेकर लहार व्यापारी संघ ने विरोध करते हुए बाजार बंद का आह़्वान पर सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान लहार व्यापार संघ के सदस्यों ने बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस पर आरोप लगाए।

केस 1-
बीते 24 जून को लहार के वार्ड 14 निवासी बाबूराम दौहरे पुत्र अमर सिंह दौहरे रात 9 बजे के लगभग बाइक पर अपनी पत्नी और बहनोई रवि दौहरे तथा बहन अंजू दौहरे के साथ घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात हथियारबंद बाइस सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। यहां बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते ेुहुए हथियार की नोक पर महिलाओं से जेवरात व पैसे लूट लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन घटना के चार दिन गुजरने के बाद अभी तक इसमें शामिल आरोपियों की पहचान तक नही हो सकी है।

केस 2-
लहार के श्यामपुरा गांव के पास बीती 7 जनवरी को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। यहां अपराधियों ने हथियारों की नोंक पर सर्राफा कारोबारी पिता पुत्र को हथियार की दम पर सरेराह मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीडि़त पिता व पुत्र ने लहार थाना पुलिस में अपने साथ हुई लूट का प्रकरण दर्ज कराया। लेकिन इस घटना के 6 गुजरने के बाद अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं। इसके अलावा मेला ग्राउण्ड और अंतियनपुरा के पास भी बेखौफ हो चुके बदमाशों द्वारा मारपीट करते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसके संबंध में पुलिस अभी कोई सुराग नही जुटा पाई है।

केस 3-
बीते शनिवार को लहार के महाराणा प्रताप चौराहा वार्ड 9 निवासी संतोष तिवारी के घर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पीडि़त परिवार द्वारा लहार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की शिनाख्त तक नही कर पाई है।

सोमवार तक का अल्टीमेटम:

मंगलवार को सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की कोशिश और गोली मारने की घटना को लेकर बुधवार को व्यापारी संघ सड़क पर उतर आया। लहार व्यापार संघ अध्यक्ष देवेश महंत ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार हो रही लूट की वारदातों को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित दिख रही है। व्यापारी इस अव्यवस्था से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। नगर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सभी कैमरे बंद पड़े हैं, जिससे अपराधी वारदात कर आसानी से फरार हो जाते हैं। व्यापार संघ ने बाजार बंद के दौरान पुलिस को इस घटना से जुड़े अपराधियों को ट्रेस कर सख्त कार्रवाई के लिए सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद व्यापारी अनिश्चित कालीन हड़ताल और आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

वर्जन:
– पुलिस घटनाओं के बाद उपलब्ध साक्ष्यों और अन्य तरीके से पड़ताल करती है। इस प्रकार की वारदातों में शामिल अपराधियों को जल्द ही ट्रेस कर गिरफ्तार किया जाएगा वहीं लहार में गोली मारने वाले अपराधियों के संबंध में क्लू हाथ लगे हैं, जो जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।
असित यादव, एसपी

 

जानलेवा हमले के आरोपियों को 10 साल का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड

– सप्तम अपर सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला
भिण्ड। हत्या के प्रयास करने वाले एक अपराध में न्यायालय ने सुनवाई करते हुए वारदात से जुड़े आरोपियों को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मामले में न्यायाधीश ने आरोपियों पर सजा के साथ साथ 13-13 हजार का अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया है।

प्रकरण में जानकारी देते हुए उत्तम सिंह राजपूत ने बताया कि 6 मार्च 2018 को फरियादी जन्डेल सिंह के घर शाम 7 बजे के करीब सतीश, राधेश्याम व गौतम ने घुस कर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट करने के साथ फरियादी को जान से मारने की नियत से मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। इस दौरान जण्डेल सिंह की पत्नी त्रिवेणी जब उसे बचाने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी उसे मरा समझ कर चले गए, जिसके बाद परिजन व आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मामले में देहात थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां सुनवाई करते हुए सप्तम अपर सत्र न्यायालय ने इस वारदात में तीनों आरोपी भाई सतीश सिंह, राधेश्याम सिंह एवं गौतम सिंह पुत्रगण हनुमंत सिंह निवासी ग्राम पुर थाना देहात को दोषी माना। जिसको लेकर तीनों को 10-10 हजार के सश्रम कारावास सहित 13-13 हजार के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित करने का आदेश जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!