भिण्ड: जमीनी विवाद पर भाईयों में हुई मारपीट कुल्हाड़ी मारकर किया घायल

-दो बुजुर्ग घायल जिला अस्पताल में भर्ती

भिण्ड। पावई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाली में जमीनी विवाद के चलते भाईयों में मारपीट हो गई है। मारपीट इतनी बढ़ी कि एक भाई ने दूसरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे दोनों भाईयों के सिर में खून निकल आया। घायल अवस्था में बुजुर्गों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

जानकारी के अनुसार फरियादी दीवान सिंह जाटव पुत्र जगन्नाथ जाटव 70 वर्ष निवासी पाली ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे जब वह गांव में अपने खेत पर गया हुआ था। और खेत पर बबूल के पेड़ को काट रहा था तभी वहां पर रामसनेई पुत्र खुशीराम जाटव, रामबरन पुत्र काशीराम, नीरू, हरज्ञान और सर्वेश जाटव वहां पर आए। इसके बाद उनके द्वारा कहा जाने लगा कि हमारे खेत में पेड़ क्यों काट रहे हो।

जिस पर दीवान सिंह ने कहा कि खेत हमारा है तुम्हें क्या करना। इसके बाद रामसनेई ने कहा कि ये वाला खेत हमारा है तुम्हें दूसरा खेत देंगे। दीवान सिंह ने कहा कि हमारा घर पास है ये खेत हम ही लेंगे। इतना सुनते ही उक्त पांचो लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। तभी किसी भाई ने सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे वह घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। वहीं रामसनेई ने बताया कि खेत हमारा है और दीवान सिंह जबरन खेत में पेड़ काट रहे थे।

विवाद हुआ तो दीवान सिंह और उनके साथी लोगों ने मिलकर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी लेने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!