भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवाजी नगर में घर की सीढिय़ों से उतरते समय एक बुजुर्ग फिसल गया और घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शंभूदयाल भारद्वाज पुत्र कैलाश नारायण भारद्वाज 80 निवासी हमीरपुरा थाना रौन अपने रिश्तेदार के यहां भिण्ड शिवाजी नगर में आए हुए थे। शनिवार सुबह के समय जब वह सीढिय़ों से उतर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और घायल हो गया।
इसके बाद घर के अन्य लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।