-समाज व सरकार के साझा प्रयासों से ग्वालियर को हरा-भरा करने की पहल
ग्वालियर। जिले को हरीतिमा की चादर ओढ़ाने के लिए जिले में सघन पौधारोपण किया जाएगा। समाज व सरकार के साझा प्रयासों से यह काम होगा। इस सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर एक जुलाई को शाम 5 बजे बाल भवन में संवाद कार्यक्रम रखा गया है।
इस संवाद में जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित पर्यावरण व प्रकृति प्रेमी प्रबुद्धजन शामिल होंगे। संवाद के माध्यम से जिले में सफल व सुरक्षित पौधाारोपण करने के लिए साझा रणनीति बनाने में सहभागी होंगे।
संवाद कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षारोपण के संबंध में समाज के सभी प्रमुख अंगों से सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही जिला स्तर पर वृक्षारोपण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी। संवाद कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ-साथ वाटर हार्वेस्टिंग, उद्यानों और रोटरी के विकास पर भी चर्चा होगी।