संभाग में खाद्य पदार्थों से जुड़ीं 315 रोजगार इकाइयां स्थापित

-संभाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के युवाओं को स्वरोजगार देने 453 प्रकरण स्वीकृत

ग्वालियर। युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 315 स्वरोजगारमूलक इकाईयां स्थापित हुई हैं। संभाग के सभी जिलों में 453 प्रकरण बैंकों को भेजे जा चुके हैं, इनमें से अभी तक 315 इकाइयों ने मूर्तरूप ले लिया है। संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने वर्तमान वित्त वर्ष में भी योजना के लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए हैं।

 

यह है संभाग की स्थिति

ग्वालियर
-जिले में बैंकों ने 248 प्रकरण स्वीकृत किए थे।
-इनमें से 147 इकाईयां स्थापित की जा चुकी हैं।
-हर्बल जूस, ड्राइड फल, खाने की ग्रेवी (रेडी टू ईट) व पनीर निर्माण की इकाइयां स्थापित हुई हैं।

शिवपुरी

-जिले में 75 प्रकरण स्वीकृत हुए, बैंकों से मिले ऋण के आधार पर 99 इकाइयां स्थापित हुई हैं।

-आइसक्रीम, बटर, हल्दी पाउडर, सेव, पनीर/घी की इकाइयां काम कर रही हैं।

दतिया
-जिले में 39 प्रकरण स्वीकृत हुए, 19 इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं।
– इन इकाइयों में पोहा, कु़कीज, कैंडी, ब्रेड, नमकीन, पनीर का निर्माण किया जा रहा है।

गुना
-जिले में 64 प्रकरण स्वीकृत हुए, 35 इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं।
-इन इकाइयों में सेव, चिप्स, अचार, टमाटर सॉस, मिर्ची पाउडर, ड्राय प्याज, फ्लैक्स का निर्माण हो रहा है।

अशोकनगर
-जिले में 27 प्रकरण स्वीकृतत हुए, 15 इकाइयां स्थाापित हो चुकी हैं।
-इकाइयों में नूडल्स,पास्ता, केले के चिप्स, पापड़, धनिया मसाला आदि का निर्माण हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!