श्रद्धा पर्वत पर कलेक्टर ने श्रद्धा-भाव के साथ रोपे पौधे

ग्वालियर। झांसी रोड थाने के पीछे स्थित पहाड़ी सफल वृक्षारोपण की मिसाल बनी है। पहाड़ी को श्रद्धा पर्वत के नाम से जानी जाती है। मंगलवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने श्रद्धा पर्वत पहुंचकर पौधे लगाए। कलेक्टर ने श्रद्धा भाव के साथ और मंत्रोच्चारों के बीच बेलपत्र का पौधा रोपा।

श्रद्धा पर्वत की खाली जगह पर इस साल विभिन्न प्रजातियों के 301 पौधे रोपे जा रहे हैं। इनमें बेलपत्र, आंवला, पाखर, आम, जामुन व जामफल इत्यादि प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। पौधरोपण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि वृक्षारोपण की हर पहल में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा।

उन्होंने कहा जिले में सरकार की मंशा के अनुरूप “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत समाज व सरकार के साझा प्रयासों से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम बनाया गया है। अभियान के तहत लगभग 15 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है।

श्रद्धा पर्वत पर मंगलवार को आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान हनुमान टेकरी के महंत दिनेश शर्मा व अरुण शर्मा उपस्थित थे। पौधरोपण के दौरान आचार्य गंगाचार्य शास्त्री जी ने मंत्रोचार किया।

यहां भी लगाए गए पौधे

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न सब स्टेशन और रहवासी कॉलोनियों में पौधरोपण किया गया। एम.पी. ट्रांसको के प्रदेश के विभिन्न सब स्टेशन में 3261 पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधरोपण करने वाले कार्मिकों और परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!