ऑस्ट्रेलियन ओपन : मेडीसन कीज़ का पहला तो सिनर का दूसरा खिताब Aus Open : Maiden title for Keys, Sinner defends title

मेडीसन कीज़ ने जीता अपना पहला खिताब, सबालेंका तिकड़ी से चूकीं

सिनर ने किया खिताब का सफलतापूर्वक बचाव

जोकोविच चोट के कारण बीच सेमीफाइनल से हटे

रविवार 26 जनवरी 2025 को मेलबॉर्न पार्क के रॉड लेवर एरेना में वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पुरूष एकल फाइनल में गत विजेता और प्रथम वरीयता प्राप्त इतालवी खिलाड़ी यानिक सिनर ने लगभग एकतरफा मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी एलेक्ज़ेडर ज़ेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6(4), 6-3 से हरा कर अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन और करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

अपने 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन और करियर के रिकार्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में 38 वर्षीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच का ड्रा कठिन था उनका क्वाटर फाइनल में मुकाबला कार्लोस एलकारेज हुआ जहाँ उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने 21 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को चार सेटों तक चले एक बेहद कड़े मुकाबले में हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी। जहाँ उनका मुकाबला जर्मन खिलाड़ी एलेक्ज़ेडर ज़ेरेव से हुआ, किंतु थकान और चोटिल होने की वजह से पहले सेट के टाई-ब्रेक के बाद मुकाबले से हट गए। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने रोजर फेडरर के सर्वाधिक 429 ग्रैंड स्लैम मैच खेलने के रिकार्ड को भी पार कर लिया।


दूसरी वरीयता प्राप्त ज़ेरेव के पास अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का अवसर था, किंतु उनके पास इतालवी खिलाड़ी के अचूक खेल का कोई जवाब नहीं था। सिनर पूरी लय में थे और उन्होंने पहला सेट 6-3 से आसानी से अपने नाम कर लिया, फिर दूसरे सेट में जर्मन खिलाड़ी संघर्षपूर्ण वापसी करते हुए सेट को टाई-ब्रेक तक ले गए और टाई-ब्रेक मुकाबले में 4-4 की बराबरी पर ज़ेरेव की सर्विस पर सिनर का एक फोरहैंड रिर्टन नेट से लग कर जर्मन खिलाड़ी के कोर्ट में गिरने से वे 5-4 से पीछे हो गए और सिनर ने इस ‘लकी मिनी ब्रेक’ का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी सर्विस पर अगले दोनों पॉइंट जीत कर सेट अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में 4-3 के स्कोर तक मैच बराबरी पर ही चला और फिर आठवें गेम में इतालवी खिलाड़ी ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ कर 5-3 की बढ़त बना ली और अगले गेम में अपनी सर्विस पर निर्णायक जीत दर्ज ली। सिनर के मैच में दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि पूरे मैच में उन्होंने एक बार भी ब्रेक पॉइंट का सामना नहीं किया। महिला वर्ग में 19वीं वरीयता प्राप्त अमरीकी मेडीसन कीज़ ने सर्वोच्च वरीयता प्राप्त और पिछले दो बार की विजेता बेलारूस की अरयाना सबालेंका को कड़े संघर्ष के बाद तीन सेटों में पराजित कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। कीज़ ने पहला सेट 6-3 से जीत कर बढ़त बना ली थी, फिर सबालेंका ने अपने खेल के स्तर को और उपर उठाते हुए दूसरे सेट में कीज़ को कोई मौका नहीं दिया और सेट 6-2 से अपने नाम कर मुकाबले को निर्णायक सेट में पहुँचा दिया। तीसरे सेट में मुकाबला कड़ा था पहले 11 गेम तक दोनों खिलाड़ी अपनी सर्विस बरकरार रखने में सफल रहे, किंतु 12वें गेम में 6-5 से आगे चल रही कीज़ ने एक काँटे के मुकाबले में सबालेंका की सर्विस तोड़ कर निर्णायक जीत दर्ज कर अपने दूसरेे ग्रैंड स्लैम फाइनल में खिताब पर कब्जा कर लिया। उन्होंने सेमीफाइनल में विश्व वरीयता में दूसरे नंबर की खिलाड़ी पोलैंड की ईगा श्वानटेक को एक मैच पॉइंट बचाते हुए तीन सेटों में मात दी थी। ऐसा करके वो 20 साल बाद, खिताब के लिए विश्व वरीयता क्रम की पहली दो खिलाड़ियों को हराने वाली विजेता बनी हैं।

29 वर्षीय कीज़ ओपन युग में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला चैंपियन बनीं। उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल 2017 में यू.एस. ओपन में खेला था, इस प्रकार अपने पहले दो ग्रैंड स्लैम फाइनल के बीच 8 साल का अंतराल भी ओपन युग में एक रिकार्ड है। सबालेंका की जीत उन्हें लगातार खिताब जीतने का रिकार्ड दिला सकती थी, ये कारनामा पिछली बार 26 साल पहले 1999 में मार्टिना हिंगिस ने संभव किया था।


महिला युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक केटिरीना सीनियाकोवा एवं अमरीकी टेलर टाउंसेंड की जोड़ी ने गत विजेता ताइवान की शी सू वी एवं लाटविया की जेलेना ऑस्टापेंको की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 7-6(4), 6-3 से शिकस्त दी। यह इस जोड़ी का दूसरा युगल ग्रैंड स्लैम खिताब था। सीनियाकोवा ने इस विजय के साथ महिला युगल में अपनी सर्वोच्च विश्व वरीयता को बरकरार रखा।


पुरूष युगल के खिताबी मुकाबले में फिनलैंड के हारी हेलिओवारा और ब्रिटेन के हेनरी पैटन की छठी सीड जोड़ी ने सिमॉन बोलेली व एंड्रिया वावासोरी की तीसरी सीड इतालवी जोड़ी को तीन संघर्षपूर्ण सेटों में 6-7, 7-6, 6-3 से हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह इस जोड़ी का दूसरा पुरूष युगल ग्रैंड स्लैम खिताब था। दोनों 2024 में विम्बलडन का डबल्स खिताब जीत चुके हैं।


मिश्रित युगल के खिताबी मुकाबले में दो गैर वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ियों का सामना हुआ, जहाँ ओलिविया गडेच्की व जोन पियर्स की जोड़ी ने किम्बर्ली बिरैल व जॉन पैट्रिक स्मिथ की जोड़ी को 3-6, 6-4, (10-6) से हरा कर खिताब जीता। यह गडेच्की का पहला व पियर्स का दूसरा तथा 2013 के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का पहला मिक्स्ड ग्रैंड स्लैम खिताब था। ओपन युग में यह पहला अवसर था जब फाइनल में प्रवेश करने वाली दोनों जोड़ियाँ ऑस्ट्रेलियाई थीं।
टेनिस की अगली बड़ी प्रतियोगिता फ्रेंच ओपन, पेरिस में रोलान गैरॉ की लाल मिट्टी पर मई के अंतिम रविवार से खेली जायेगी।

लेखक परिचय
नाम: डॉ. शालीन शर्मा


संप्रति: खेल पत्रकारिता के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद शासकीय सेवा में गए। वर्तमान में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही शौकिया तौर पर द ग्रिप न्यूज के लिए खेलों से संबंधित आलेख लिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!