रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

-बाल भवन में हुआ इंटर स्कूल ओपन रोलर स्केटिंग कंप्टीशन


ग्वालियर। जेसीआई युवा शक्ति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय इंटर स्कूल ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता बाल भवन के स्केटिंग रिंग में किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 12 स्कूल के 100 से अधिक बच्चों ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्वाडस, इनलाइन व टेनासिटी स्केटिंग इवेंट हुए।

आयोजन में नगर निगम की सहायक नोडल खेल अधिकारी विजेता सिंह चौहान, जेसीआई युवाशक्ति की अध्यक्ष अनुराधा तोमर, जोन डायरेक्टर स्वाती जैन, अंकुर माहेश्वरी के अलावा जोश ईको एडवेंचर स्पोट्र्स से रवि रावत एवं ऋचा तोमर उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता चौहान ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स से ही खेलते हैं। जबकि उम्र के साथ-साथ खेलों का महत्व जानना आवश्यक है। खेल जितना स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, उतना ही पढ़ाई के लिए भी महत्वपूर्ण है। एक अच्छा खिलाड़ी सदैव अपने खेल के प्रति समर्पित रहता है। नियमित रूप से खेलने पर बच्चो में स्किल डेवलपमेंट देखने को मिलता है, इससे न सिर्फ आत्मविश्वास बढऩे लगता है, बल्कि बच्चों की फिजिकल और मेंटल फिटनैस भी स्ट्रांग होती है।

इन स्कूलों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में बिरला ओपन माइंड्स, दिल्ली पब्लिक वल्र्ड, माउण्ट लिटरा, दून पब्लिक स्कूल, बिल्लाबोंग, सैंट जोसेफ, एल.ए.एच.एस, कार्मल, विद्या भवंस, डी.डी.एस.ए एवं मैपल बियर स्कूल के बच्चे समलित हुए। अतिथियों का स्वागत जेसीआई युवा शक्ति की अध्यक्ष अनुराधा तोमर ने किया।

अंडर-7 बालिका वर्ग
– अदीरा-प्रथम, अनीका-द्वितीय, रिद्धि-तृतीय
अंडर-9 बालिका वर्ग
-कायरा बजाज़-प्रथम, अर्शीन क़ुरैशी-द्वितीय, आर्ची राजावत-तृतीय
अंडर-11 बालिका वर्ग
-मन्नत शर्मा-प्रथम, दिव्यांशी शर्मा-द्वितीय, हरक़ीरत कौर-तृतीय
अंडर-13 बालिका वर्ग
– आरोही राजपूत-प्रथम, अक्षता-द्वितीय, अदिति भदौरिया-तृतीय
अंडर-09 बालक वर्ग
अविक अग्रवाल-प्रथम, दिव्यांश शुक्ला-द्वितीय, आर्मुशन ख़ान-तृतीय
अंडर-11 बालक वर्ग
– आर्यन प्रजापति-प्रथम, अयन किरार-द्वितीय, प्रकुल राजपूत-तृतीय रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!