-ग्वालियर में 2277 लाख रुपए की लागत से बनेंगीं दो नई सड़कें
ग्वालियर । प्रदेश के दस से अधिक शहरों में सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग ने राशि जारी की है। विभाग द्वारा जारी की गई राशि में ग्वालियर की भी दो सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के लिए 2277.48 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
शहर में यहां बनेंगीं सड़कें
शिन्दे की छावनी से मानसिक आरोग्य चिकित्सालय (मेंटल हॉस्पिटल) मार्ग तथा दुर्गादास चौराहा से सागरताल चौराहे से बहोडापुर चौराहे मार्ग तक सड़क का उन्नयन होगा। इसमें शिन्दे की छावनी से मेंटल हॉस्पिटल तक कुल 2.11 किलोमीटर लम्बाई की सड़क के लिए 749.88 लाख रुपए तथा दुर्गादास चौराहा से सागरताल चौराहे से बहोडापुर चौराहा तक कुल 5.27 किलोमीटर लम्बाई की सड़क के लिए 1527.60 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।